महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ज्यौना में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, यूनीफार्म एवं जूता मोजा का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बछरावां विधायक रामनरेश रावत व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव पाल ने छात्र छात्राओं को अपने हाथों से डेªस व किताबे वितरित की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्र्यार्पण एव दीप प्रज्ज्वलन किया गया तथा अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण व बैज अलंकरण के द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष मधुकर सिंह, प्रधानाध्यापक एवं महामंत्री दीपक कुमार, एबीआरसी जयकरन, राकेश गौतम, आलोक सिंह, अंकित यादव, श्वेता, दीक्षासेन राजेश कुमार, शेष बहादुर फूलचंद यादव द्वारा किया गया । उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायक बछरावां राम नरेष रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ऐसी पहली सरकार है जो जुलाई के प्रथम दिवस ही पुस्तकें,यूनीफार्म एवं जूता मोजा उपलब्ध कराकर कल्याणकारी राज्य को बढ़ाया है। राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह द्वारा वर्तमान सरकार की बेसिक शिक्षा को महत्वपूर्ण बनाने एवं भौतिक संसाधनों को उपलब्ध कराने आदि की सराहना की साथ ही साथ यह भी विश्वास दिलाया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में षिक्षक वर्ग पूरी तरह से समर्पित रहेगा। कार्यक्रम के पश्चात विधायक रामनरेश रावत व भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव पाल, ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एबीआरसी संजय कनौजिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान ज्योना शिवानी, उमेश कुमार विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष हनुमान, शिक्षक रोहित सिंह, इरशाद, हिमांशु मिश्रा, भाजपा नेता विरेंद्र गौतम अविनाश शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट