बेहताशा महंगाई से आम जनमानस परेशान
रायबरेली
बेहताशा महंगाई ने आम आदमियों की कमर तोड़ कर रख दी है गरीबों के थाली से दाल भी गायब हो चुकी है और तड़का लगाने वाला सरसों का तेल भी आसमान छू रहा है 2 महीने पहले 115 किलो बिकने वाला सरसों का तेल इस समय 160 किलो बिक रहा है अरहर की दाल भी शतक लगा चुकी है और प्याज भी 60 किलो बिक रहा है वही आलू 10 पर अटका है तेजी से बढ़ रही महंगाई से आम जनमानस पूरी तरीके से परेशान हैं होली का त्यौहार आ रहा है और जिस तरीके से सरसों के तेल रिफाइंड डालडा की कीमतें बढ़ रही हैं यह बहुत ही चिंता का विषय है इसी तरह अगर महंगाई बढ़ती रही तो गरीब आदमी त्यौहार कैसे मना पायेगा जाएगा सरकार को आम जनमानस की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस पर ध्यान देने की जरूरत है जिससे आने वाले दिनों में महंगाई कम हो सके।
अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट