बिजली विभाग की अनदेखी हर साल किसानों को रुलाते हैं खून के आँसू

56

रायबरेली-मिल एरिया थाना क्षेत्र के पावरग्रिड के पास गुरुवार की दोपहर हाइटेंशन लाइन की सार्ट सर्किट से लगी आग से 10 बीघे गेहू की फसल जलकर राख हो गई।सूचना पर पहुचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मद्त से आग पर काबू पा लिया।जब तक आग पर काबू पाते इस बीच मे चक दादर गांव के किसान राम शंकर पुत्र पितई की 3 बीघे राम समुझ की एक बीघा साहब दीन राम पाल राम बहादुर राम किशोर होरीलाल पप्पू राम स्वरूप उर्मिला विंधादेई आदि की आधे आधे बीघे गेहू की फसल जलकर खाक हो गई।चक दादर कसेहटी मनचितपुर पूरे सूबेदार पूरे कुमेदान गांव के किसान हर साल इस उम्मीद के साथ फसल उगाते है की इससे परिवारीजनों का भरण पोषण हो जाएगा। बिजली विभाग की लापरवाही से हर वर्ष किसानो के मंसूबों पर पानी फिर जाता है।हाईटेंशन लाइन की सार्ट सर्किट से गिरी चिंगारी उनके सपनों को जलाकर राख कर देती है।

मनीष मौर्य रिपोर्ट

Previous articleपूर्व विधायक ने सभी क्षेत्र वासियों को माह ए रमज़ान और नवरात्रि पर दी मुबारक़बाद/बधाई
Next articleविश्व स्वास्थ्य दिवस’पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन