बीएसए साहब का उठता नही फोन ,आंगनबाड़ी ट्रेनिंग में कागजो में बट रहा हैं नाश्ता, खाना

318

रायबरेली- मुंशीगंज क्षेत्र के बीआरसी कार्यालय में प्रशिक्षण लेने आई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भोजन की उचित व्यवस्था न होने पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीआरसी पर प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों को उनसे पहले दिन बुलाकर खाना खिलवाया गया,लेकिन आज दोपहर तक पानी की व्यवस्था करवाई गई है और न नास्ते की व्यवस्था कराई गई अभी तक

मुंशीगंज बीआरसी कार्यालय पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। । पहले दिन प्रशिक्षण लेने आई कार्यकर्ताओं को दोपहर को भोजन के लिए बुलाया गया। भोजन में दाल, सब्जियों के अलावा पीने के पानी तक की पर्याप्त व्यवस्था न होने पर उनमें आक्रोश फैल गया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा यहां दो बैच में प्रशिक्षण ले रहे परिषदीय शिक्षकों को पहले बुलाकर खाना खिलवाने के बाद उन्हें आखिरी में बुलाया गया था। इस दौरान दाल, सब्जियां सलाद, रायते के साथ ही पीने का पानी तक समाप्त हो चुका था। वही आज सुबह से लेकर दोपहर तक न नाश्ता की व्यवस्था की गईं हैं और न हीं खाने व पीने की कोई व्यवस्था करवाई गई है ट्रेनिंग बैच में कुल 60 लोग है जो दो पालियों में ट्रेनिंग कर रही है वही इस मामले में बी एस ए से सम्पर्क करने की कोशिश करी गई लेकिन उनका फ़ोन नही उठा ।

वही बात करी जाए पूरे जिले में केवल यही नही बल्कि अन्य ट्रेनिंग सेंटरो में इस तरह की अव्यवस्था देखने को मिल रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आँख बंद करे बैठे हैं ,वही ठेकेदारों को फर्जी बिल बनवाने में भी कोई दिक्कत नही होंगी अब देखने वाली बात ये होंगी की जिम्मेदारी अधिकारी इस मामले पर क्या कार्यवाही करते हैं ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसंदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने की आत्महत्या
Next articleडीएम के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां, साप्ताहिक बन्दी के दिन खुल रही सलोन में दुकाने