शिवगढ़ (रायबरेली)। बीती रात बेखौफ चोरों ने प्राथमिक विद्यालय कोइली खेड़ा को निशाना बनाकर एलपीजी गैस सिलेंडर सहित हजारों का सामान पार कर दिया है। घटना शिवगढ़ थाना क्षेत्र के कोइली खेड़ा मजरे गूढ़ा ग्रामसभा की है। घटना की जानकारी तब हुई जब मोहर्रम के अवकाश के बाद शनिवार को विद्यालय पढ़ाने पहुंची प्रधानाध्यापिका सरला वर्मा व शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं के होश उड़ गए। देखा विद्यालय के स्टोर रूम का ताला टूटा पड़ा था। जिसके अंदर डिब्बे में रखे 45 किलोग्राम चावल व एलपीजी गैस सिलेंडर गायब था। इतना ही नहीं प्रधानाध्यापक कक्ष का बेलन व अतिरिक्त कक्ष की विंडो एवं बक्से व अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। जिनके अंदर रखी 20 खाली बोरियां, एक वेइंग मशीन, 20 स्लेट, दो तौलिया, नहाने व धोने का दो गत्ता साबुन, एक पैकेट शैंपू, रेड़ियो,अभिलेख रजिस्टर खेल सामग्री, चार सीलिंग फैन सहित हजारों का सामान गायब था। प्रधानाध्यापिका द्वारा जिसकी सूचना ग्राम प्रधान एवं पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान रामहेत रावत व सिपाही के साथ पहुंचे उप निरीक्षक आरपी वर्मा ने विद्यालय के आस-पास का जायजा लिया तो विद्यालय के पीछे एक पुराना टूटा हुआ सीलिंग फैन पाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरु कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीराम का कहना है कि प्रधानाध्यापिका सरला वर्मा की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। चोरी के खुलासे के लिए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछतांछ की जा रही है। जल्द ही असली मुजरिम सलाखों के पीछे होंगे।