ब्लॉक स्तरीय नेहरू युवा खेल प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

79

सरेनी (रायबरेली)। सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम पहुरी में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।संयोजक गोपेश पांडे, आलोक सिंह और श्रीमती शशी सिंह की अगुवाई में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।जिसमें अमल पटेल मुख्य चिकित्सा अधिकारी सरेनी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। जय हिंद युवासेना के संस्थापक रिटायर्ड सूबेदार पवन सिंह ने खेल प्रतियोगिता में फीता काटकर शुभारम्भ किया। वॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन कैप्टन अवधेश सिंह फॉउन्डर मेम्बर जयहिन्द युवा सेना ने किया।उक्त अवसर पर हरिश्चन्द्र सिंह पहुरी और ब्रिजेश सिंह पहुरी आदि मौजूद रहे। आयोजित खेल प्रतियोगिता में क्षेत्र के युवकों और युवतियों ने बढ़ चढ कर हिस्सा लिया।आयोजित खेल प्रतियोगिता में 100मीटर, 400 मीटर और 800 मीटरदौड़,कबड्डी प्रतियोगिता,वॉलीबाल प्रतियोगिता सम्मिलित रही।कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पहुरी और फ़कीरे का पुरवा के बीच खेला गया जिसमें पहुरी बाजी मारी। वॉलीबाल फाइनल मुकाबला पहुरी और मानपुर के बीच खेला गया ज़िसमें फाइनल बाजी मानपुर के हांथ लगी।जिसके बाद विजेता और उपविजेता टीम के खिलाडियों को पुरूष्कार वितरण किया गया।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleहरचंदपुर सीएचसी के डाक्टर को कोर्ट ने एक घंटे तक लॉकअप में रखा खड़ा
Next articleगैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से उड़े दुकान के परखच्चे, खुन्नस में आग लगाने का आरोप