सतांव (रायबरेली)। विकास खंड क्षेत्र के अटौरा खुर्द ग्राम पंचायत का मजरा पहाड़पुर खेड़ा गांव में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। जिसमें कथाचार्य द्वारा संगीतमय कथा का श्रावणपान कराया जा रहा है। पहाड़पुर खेड़ा गांव में चल रहे मानव कल्याण हेतु दिव्य सन्देश एवं सात दिवसीय भागवत कथा में मथुरा से पाधरे कथाचार्य श्रीश्याम धर्मदास द्वारा भक्तों को कथा का श्रावणपान कराया गया। कथा मे श्रीधर्मदास जी सुनाया कि भगवान की कथा सुनने से ही मानव का कल्याण होता है। धुन्धकारी को मारने के बाद गोकरन ने भगवान की कथा सुनी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राम कुमार पाल, मान सिंह, रमन सिंह, मंगल पाल, प्रेम कुमार, बुदन्नी सिंह, सौरभ सिंह, दुरूख हरन सिंह, भीखूपाल, एवं आचार्य डीपी मिश्रा सहित सैकड़ों भक्तों ने कथा का श्रवण पान किया।