भव्य समारोह मे उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट इकाई तहसील लालगंज का हुआ गठन

47

लालगंज रायबरेली।लालगंज नगर के जीवनदीप गेस्ट हाउस मे पत्रकारों की बैठक बुलायी गयी।जिसमे उत्तर प्रदेस जर्नलिस्ट एसोसियेसन तहसील लालगंज इकाई का गठन हुआ।जिलाध्यक्ष राधेस्याम लालकर्ण,महामंत्री संजय सिंह ने तहसील अध्यक्ष के पद पर सुसील शुक्ला को घोषित किया।महामंत्री के पद पर चन्द्रषेखर शरण सिंह मनोनीत किये गये।इसके अलावा अन्य पदाधिकारी भी मनोनीत किये गये।कार्यक्रम मे पूर्व मंत्री गिरीस नारायण पाण्डेय,सरेनी विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह,भाजपा नेता दीपप्रकास शुक्ला,भाजपा नेता जेपी सिंह,कांग्रेस नेता संजीव पाण्डेय,कांग्रेस नेत्री रत्ना पाण्डेय,प्रभारी निरीक्षक इन्द्रपाल सिंह सेंगर,दिनेस श्रीवास्तव,फिल्म कलाकार कुमार गौरव ने भी षिरकत किया।सभी वक्ताओें ने पत्रकारिता विषय पर अपने अपने विचार व्यक्त किये।इस अवसर पर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का महत्वपूर्ण चौथा स्तम्भ है।लोकतंत्र को बनाये रखने मे पत्रकारिता का अहम स्थान है।उन्होने उपजा के गठन पर पत्रकारों को बधाई भी दी।भाजपा नेता दीपप्रकास शुक्ला ने कहा कि आज के दौर मे पत्रकारिता का कार्य बहुत ही कठिन है।फिर भी पत्रकार बंधु पीडितो की बात अखबार के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का कार्य करते है।उन्होने इस मौके पर पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता करने के लिये प्रेरित भी किया।जिलाध्यक्ष राधेस्याम लालकर्ण ने कहा कि पत्रकारिता बहुमुखी प्रवृत्तियों के कारण व्यक्ति और समाज के जीवन को गहरायी तक प्रभावित करती है।वरिष्ठ भाजपा नेता जेपी सिंह ने कहा कि सामाजिक सरोकारों तथा सार्वजनिक हित से जुडकर ही पत्रकारिता सार्थक बनती है।वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारिता ने लोकतंत्र मे अगर चौथा स्थान पाया है तो उसका कारण है कि पत्रकार सदैव समाज के साथ खडा रहता है।समाज की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करता है।कांग्रेस नेत्री रत्ना पाण्डेय ने कहा कि मीडिया आज बहुत सषक्त,स्वतंत्र और प्रभावकारी हो गया है।हम सब को उसे अक्षुण्य बनाये रखना होगा।इस मौके पर सभी मीडिया के लोगों को परिचय पत्र भी वितरण किया गया।पत्रकार जगत के पुरोधा प्रेमचन्द्र त्रिपाठी को उपजा के बैनर तले सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन मो0 याकूब और संयोजन अध्यक्ष सुषील शुक्ला एवं उमेस श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।इस अवसर पर शेर बहादुर सिंह,सुरेस श्रीवास्तव,अतुल त्रिपाठी,उमेस श्रीवास्तव,देवेस अग्निहोत्री,रामबाबू गुप्ता,षीतला गुप्ता,अजय प्रताप सिंह,असोक कुमार शुक्ला,सुरेस बहादुर सिंह,देवेन्द्र अवस्थी,सुरेस सिंह,यसपाल सिंह,योगेन्द्र त्रिवेदी,अक्षय मिश्रा,यतीन सिंह चौहान,राजपाल सिंह,राकेस यादव,अभय सिंह,मो0 अफजल,कमल कुमार,आदित्य कुमार,दीपेन्द्र कुमार,विजय सिंह,कुलदीप मिश्रा,षैलेस साहू,अंकित सूर्यवंसी,ओपी शुक्ला,अवनीस पाण्डेय,संदीप कुमार फिजा,रामप्रकास सिंह,श्रवण कुमार,संजय सिंह,अनुज अग्निहोत्री,रजत कुमार,शसिकांत,नितिन कुमार,सचिन कुमार,अमित कुमार,चन्द्रेस अवस्थी,अखिलेस सिंह आदि पत्रकारगण मौजूद रहे।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleएआरटीओ पर हमला करने वाले अभियुक्त चढा पुलिस के हत्थे
Next articleअनशनकारी बाबा ने किसके आश्वासन के बाद समाप्त किया अपना धरना