डलमऊ (रायबरेली)। भाकपा (माले) व अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने तहसील में जोरदार प्रदर्शन कर आवास-शौचालय योजना मे व्याप्त भ्रष्टाचार को बन्द कर सभी पात्रों को आवास, शौचालय बनवाने बारिश से बर्बाद फसल का मुआवजा देने विधवा-वृद्धों को पेंशन, आवारा पशुओं के इंतजाम, फर्जी बिजली बिल भेजकर उपरोक्ताओं के उत्पीडन किसान नेता शहीद अमृत लाल सविता के परिवार से प्रशासन
द्वारा किये गये वायदों को पूरा करने आदि मद्दों को उठाया व ज्ञापन सौंपा। सभा को सम्बोधित करते हुए तहसील प्रभारी का. महारथी ने कहा कि आवास व शौचालय में भारी भ्रष्टाचार चल रहा है जो पैसे दे रहे है उन्हें पक्का घर होने के बाद भी आवास मिल रहे हैं और पात्रों को वंचित किया जा रहा है। दीनशाह गौरा ब्लाक के नेता रामदास मौर्य ने कहा मंहगाई ने किसानों की कमर तोड़ दी है। सभा को भाकपा (माले) नेता का मुस्ताक हैदर, ब्रजभान सिंह, रामबरन, रवि शंकर, सविता, सुरेश, अल्लावारिस, देवराज आदि ने सम्बोधित किया।