महराजगंज रायबरेली।
भाजपा सरकार में साढ़े चार वर्षो क़ी उपलब्धियों को लेकर जारी प्रगति रिपोर्ट को झूठ का पुलिंदा बताते हुए महराजगंज प्रथम से जिला पंचायत सदस्य विक्रांत अकेला ने भाजपा से क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत के विधानसभा बछरावां में विकास के नाम पर किए जा रहे दावो पर सवाल खड़े किए हैं।
बताते चले क़ी गुरुवार को कार्यकर्ताओं को लेकर आहूत बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रामलाल अकेला के पुत्र विक्रांत अकेला ने कहा क़ी साढ़े चार सालो से महराजगंज इन्हौना वाया मऊ मार्ग से गुजरने वाले ग्रामीण जान हथेली पर लिए घूम रहे जबकि क्षेत्रीय विधायक मौजूदा रोड पर 2 करोड़ 37 लाख खर्च कर नवीनीकरण संपन्न हो जाने का दावा कर रहे। किन्तु कागजो में खर्च हुआ यह रुपया मौजूदा मार्ग पर कही दिखाई नही पड़ता। सपा शासन में स्वीकृत राजकीय पालीटेक्निक एवं केंद्रीय विद्यालय को भाजपा नेता अपनी उपलब्धि बता रहे जिन पर लगे पत्थर सपा सरकार के विकास एवं पूर्व विधायक रामलाल अकेला के कार्यो क़ी याद आज भी दिलाते हैं। डीडीसी विक्रांत अकेला ने कहा क़ी पहले तो कोरोना में रोजी रोजगार गया अब भाजपा सरकार में रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल क़ी महंगाई से आम आदमी मौत क़ी गले लगाने को मजबूर हैं। इस दौरान माताफेर सिंह, बाबू चंद्र यादव, धीरज यादव, अनस सिद्दीकी, अवधेश यादव, रमेश कुमार, रामेश्वर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट