मंडी शुल्क वापस लिए जाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

107

लालगंजःरायबरेली-उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर
तले व्यापारी नेताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है जिसमें
व्यापारियो ने मंडी से बाहर व्यापार करने वालों से मंडी
शुल्क वसूले जाने का आदेश वापस लिए जाने की मांग की गई
है।मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन में व्यापारियों ने
उल्लेख किया है कि कोरोना काल के चलते व्यापारी पहले ही
परेशान है। व्यापार पूरी तरह से चैपट हो चुका है।ऐसे में
शुल्क वसूली से व्यापारियों पर अनावश्यक बोझ बढ़ेगा जिससे
मंहगाई भी बढ़ेगी।इंस्पेक्टर राज लागू होने से
व्यापारियों का उत्पीड़न भी होगा।व्यापारियों ने कहा
कि कोरोना काल के पहले सरकार ने मंडी से बाहर व्यापार करने वालो को शुल्क वसूली से छूट देकर राहत देने का काम
किया था।लेकिन एक बार फिर से शुल्क वसूली का आदेश दिया
गया है जिससे व्यापारी परेशान होगा। नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा
समेत रोहित सोनी लाला अप्पू शर्मा दीपचंद्र
गुप्त मृत्युंजय प्रतीक शर्मा शानू वाजपेई शीलू त्रिवेदी
अमित गुप्त आदि व्यापारी मौजूद रहे।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleयोगी जी सरकार के कैबिनेट मंत्री के आदेश को भी नही मानते जिले के जिम्मेदार अधिकारी
Next articleअमावां सभागार में धूमधाम से विजय दिवस मनाया गया