रायबरेली। मतदाता सूची में नाम शामिल कराने का चल रहा अभियान एसडीएम महिला मतदाताओं का शत-प्रतिशत मतदान कराना हम सबकी जिम्मेदारी पीएन सिंह स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान जनपद में विगत 26 फरवरी से चलाया जा रहा है आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एलईडी वेन के साथ साथ स्कूल कॉलेजों में कार्यक्रम के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा द्वारा जनपद में कराया जा रहा है इसी के तहत डीह विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय टेकारी में मतदाता जागरूकता गोष्टी एवं जागरूकता रैली का आयोजन बीएसए एवं नोडल स्वीप पीएन सिंह द्वारा कराया गया उप जिलाधिकारी सलोन आशीष सिंह ने कहा कि मतदाता सूची में जिन लोगों का नाम अभी तक शामिल नहीं हुआ है वह सभी लोग अपना अपना नाम अपने बीएलओ के माध्यम से शामिल करा ले सभी लोग मतदान करें इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है बीएसए एवं नोडल अधिकारी स्वीप पी एन सिंह ने कहा कि साक्षरता दर के सापेक्ष वोट का प्रतिशत बढ़ाया जाए अधिक से अधिक लोग मतदान करें इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत सभी विधानसभाओं में मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है विशेष रूप से महिला मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मीना मंच के माध्यम से भी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं एवं गतिविधियां कराई जा रही है मीना मंच द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता रैली को उप जिलाधिकारी आशीष सिंह एवं नोडल स्वीप बी एस ए पी एन सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जागरूकता गोष्ठी का संयोजन स्वीप कार्यक्रम से जुड़े रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा एसएस पांडे द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मिश्र ने कहा कि डीह विकासखंड में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने का पूरा प्रयास किया जाएगा कार्यक्रम का संयोजन एवं आयोजन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राम सागर द्विवेदी मीना मंच सुगम करता सीमा सुरभि विद्यालय स्टाफ भानुमति विपिन कुमार महेश तिवारी दिनेश कुमार राजेंद्र सिंह गणेश दीन तपस्या पुरवार सभी सह समन्वयक संकुल प्रभारी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शामिल रहे मतदाता जागरूकता रंगोली मिनी ज्योति सपना राहुल अभिषेक रुचि रागिनी द्वारा बनाया गया ।
अनुज मौर्य रिपोर्ट