मम्मी-पापा भूल न जाना, छह मई को मतदान बूथ पर जाना

108

रायबरेली। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए छह मई को होने वाले मतदान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने को लेकर जहां जिला प्रषासन लोगों को जागरूक करने हेतु तरह-तरह के जतन कर रहा हैं। वहीं स्कूल के नन्हें मुन्हें बच्चें, समाजसेवी भी ऐसे महा अभियान को गति दे रहे हैं। एसजेएस पब्लिक स्कूल के बच्चों-अध्यापक अभिभावकों बच्चों के माता-पिता ने भी मतदाता जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय में भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम को उप जिला निर्वाचन अधिकारी-एडीएम एफआर डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एएसपी शशी शेखर सिंह, स्वीप की ब्रांड एम्बेसडर डॉ. श्रेया ने भी अपने सम्बोधन में विद्यालय के अभिभावकों से कहा कि वे अपना मतदान करने के लिए जागरूक रहे। बच्चों द्वारा नारा मम्मी पापा भूल न जाना, छह मई को मतदान बूथ पर जाना के नारे लगाते हुए स्कूल प्रांगण में धूम मचाई। इसी कड़ी में डॉ. श्रेया ने उपस्थित सभी महिलाओं को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर स्कूल स्टाफ आदि लोग उपस्थित थे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleडीईओ ने मतदाता जागरूकता एलईडी वैनों को किया रवाना
Next articleशार्ट-सर्किट से बैंक में लगी आग, लाखों का नुकसान