महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का दिया गया परीक्षण

25

रायबरेली-अमावां ब्लाक सभागार मे मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं को सशक्त करने की सरकार की मंशा को मूर्त रूप प्रदान करने में एक सार्थक कदम की पहल विकास खण्ड अमावां सभागार में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यो मे महिला मेंठ के रूप में प्रशिक्षित कर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा पवन कुमार ने कहा कि जो महिला मजदूर जिन्हे कार्यों की अच्छी जानकारी है उन्हें मनरेगा में मेंठ का कार्य कराया जायेगा । खण्ड विकास अधिकारी जेनिथ कान्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा से कैटल सेड गोट सेड भूमि समतलीकरण के कार्य महिलाओं के नाम से । ए. पी. ओ. शुभ्राशु बाजपेयी ने महिलाओं को मनरेगा कार्य में मजदूरों उपस्थिति दर्ज प्रमाण पत्र का वितरण किया और एक महिला व पुरूष द्वारा कितना कार्य करने पर मजदूरी उनके खाते पर प्रेषित होगी। खण्ड प्रेरक शरद चन्द्र तिवारी ने महिलाओं को स्वच्छता साफ सफाई के सूखा व गीला कचरे को व्यवस्थित कर उचित निपटारा करने की सलाह दी। इस मौके पर ग्राम पंचायत सचिव अतीक अहमद, अतुल कुमार, रामनरेश, महेन्द्र शुक्ला ,राजीव सोनकर,आशुतोष गुप्ता ,रोजगार सेवक ग्राम पंचायतों से महिलाओं ने प्रतिभाग किया।एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleइस गाँव मे किसने पूरी ग्राम सभा को किया कीचड़ मुक्त
Next articleकिसान हित में रद्द किया जाए यह कानून : गंगाप्रसाद त्रिवेदी