डलमऊ रायबरेली –डलमऊ तहसील क्षेत्र में लाक डाउन का कड़ाई से अनुपालन हो इसके लिए तहसील प्रशासन पूरी तरह से तैयार है जहां पर आम जनमानस को रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए परेशानी ना हो। इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है एवं किसी भी आपात स्थिति की जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए। तहसीलदार डलमऊ प्रतीत त्रिपाठी ने मुराईबाग कस्बे सहित डलमऊ क्षेत्र का निरीक्षण किया वहीं पर चिन्हित दुकानदारों से मुलाकात की एवं आने वाले ग्राहकों को भीड़ न जुटने पाए इसके लिए निर्देशित किया। गौरतलब है कि मध्य रात्रि से लागू लाक डाउन का तहसील क्षेत्र में कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है वही लोग देश हित में स्वयं जागरूकता फैला रहे हैं। नगर पंचायत क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में फल सब्जी दवाइयां व किराना संबंधी सामग्री की किल्लत ना हो इसके लिए दुकानें चिन्हित कर दी गई है आवश्यकता पड़ने पर लोगों को घर तक सामान पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। तहसीलदार डलमऊ प्रतीत त्रिपाठी ने मुराईबाग का सर्वे व अन्य क्षेत्रों का नायब तहसीलदार विनोद कुमार चौधरी के साथ भ्रमण किया।
तहसील प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
नोबेल कोरोनावायरस महामारी की किसी भी आपातकालीन स्थिति की जानकारी के लिए तहसील प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं जिस पर कोई भी व्यक्ति किसी भी आपातकालीन स्थिति में कंट्रोल रूम को सूचना दे सकता है। तहसीलदार डलमऊ ने बताया कि 89 48 664374,9450104611,7398804288 नंबरों पर कोई भी व्यक्ति कोरोना संबंधी जानकारी एवं किसी भी आपातकालीन स्थिति की सूचना दे सकता है।।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट