रायबरेली। जनपद में फिर एक बार जिला महिला चिकित्सालय चर्चा में आ गया है जहाँ पर दलालों का अड्डा बन रहा अस्पताल है।दलालों पर किसी की नजर नही पड़ती है।आज एक दलाल द्वारा मरोजो से अल्ट्रासाउंड फॉर्म भरने के नाम पर 100 से 200 रुपये ले रहा था।जब स्थानीय लोगों ने दलाल को पकड़ा तो वह हाथ पैर जोड़ने लगा और दोबारा अस्पताल न आने की बात कही। वही कुछ अस्पताल के लोगो ने भी दलाल को छोड़ने का निवेदन तक कर डाला इससे यह पता चलता है कि दलाल अकेले अपना पूरा मकड़जाल अस्पताल के लोगों के साथ फैला रखा है जब इसकी जानकारी महिला सीएमएस को हुई तो उन्होंने गार्डो को बुलाकर फोटो में पहचान करवाई तो जानकारी चौकाने वाली निकली, यह दलाल काफी अर्से से अस्पताल में दलाली का कारोबार कर रहा है।इसके साथ ही कई अन्य लोग भी दलाली के गिरोह में शामिल है।
फिरहाल अस्पताल प्रशासन ने इस मामले कोई तहरीर न देकर आरोपी दलाल को बचा लिया है।जबकि अस्पताल प्रशासन को चाहिए था कि उसके खिलाफ पुलिस को तहरीर देनी चाहिये थी लेकिन ऐसा नही किया गया इससे ये पता चलता है कि अस्पताल प्रशासन दलालों पर कार्यवाही करने से कतरा रहा है ।
अनुज मौर्य रिपोर्ट