मीना पाण्डेय द्वारा इस पद पर नामांकन करने से आखिर क्यों राजनीति में होने लगी उथल -पुथल

714

मीना पाण्डेय के नामाँकन के बाद बदले समीकरण

रायबरेली- भाजपा की प्रदेश मंत्री और निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख दीनशाह गौरा मीना पांडेय ने आरछण के चलते अपनी सीट छोड़ कर जगतपुर से बीडीसी पद पर नामांकन किया। उनके नामंकन करने के बाद जगतपुर सीट के राजनीतिक समीकरण अचानक बदल गये है । स्थानीय जानकारों की माने तो वरिष्ठ भाजपा नेता अनुराग पांडेय की पत्नी और ब्लॉक प्रमुख मीना के पर्चा दाखिल कर देने से कई जीत के प्रति आश्वस्त लोगो के चेहरे उतर गये। उन्होंने बीडीसी पद के लिये जहाँ कल्याणपुर सुरजई से दो सेट में नामांकन किया वही अंतिम समय मे जमोडी ग्राम सभा से एक सेट में नामांकन कर सबको हैरत में डाल दिया। उनके नामंकन में उमड़ी सभी जाति और वर्ग के लोगो की भीड़ इस बात का इशारा कर रही थी कि जगतपुर में भी बदलाव की बयार बह सकती है। इस अवसर पर निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख ने कहा की जिस तरह उन्होंने बिना किसी भेदभाव के दीनशाह गौरा ब्लॉक के लोगो की सेवा की है उसी तरह अगर जगतपुर की जनता भी उन्हें आशीर्वाद देगी तो वो उन्हें निराश नही होने देंगी। उनके नामांकन में भाजपा छेत्रीय मंत्री अवध छेत्र दिलीप यादव , पूर्व जिलाध्यक्ष अजय त्रिपाठी , पूर्व जिला महामंत्री बुद्धिलाल पासी , पूर्व मंत्री भागवत किशोर सिंह , नगर अध्यक्ष अखिलेश तिवारी , जिला महामंत्री अमरेश मौर्या , मंडल अध्यक्ष जगतपुर विनायक सिंह , मंडल अध्यक्ष गौरा अनुराग मिश्रा , पूर्व मंडल अध्यक्ष जगतपुर राकेश भदौरिया , पूर्व मंडल अध्यक्ष गौरा अवधेश जायसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleज़मीन के कब्जे को लेकर हुए विवाद में चार लोगों को भेजा जेल
Next articleवसूली पर निकले विद्युत कर्मचारी के साथ हो गई मारपीट