मोटर्स यूनियन ने नारेबाजी के साथ की हड़ताल

283

रायबरेली। अॅाल इण्डिया मोटर्स यूनियन के आवाहन पर सम्पूर्ण भारत में हो रहे चक्का जाम के क्रम में रायबरेली में भी जिलाध्यक्ष राम मोहन श्रीवास्तव रामू दादा के नेतृत्व में ट्रक, ट्रान्सपोर्ट व्यवसाइयों ने सारस तिराहे पर पर एकत्र होकर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष रामू दादा ने कहा कि विगत तीन दिनों से चल रहे चक्का जाम से देश के 90 लाख से अधिक ट्रकों के पहिये थमे हुए हैं, परन्तु केन्द्र की सरकार अभी भी हमारी मांगों पर कोई विचार न करके मौन है। यदि हमारी मांगों पर विचार न किया गया तो हमारा यह आन्दोलन अनवरत जारी रहेगा, सरकार को ट्रान्सपोर्ट व्यवसाइयों का जितना सब्र का इम्तिहान लेना हो ले, हमारा आन्दोलन जारी रहेगा। महामंत्री संजय बंसल ने कहा कि सरकार परिवहन व्यवसाईयों को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। जीएसटी में कमियों का परिणाम परिवहन व्यवसायी को भुगतना पड़ रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से इन्द्र मोहन सिंह, हरिश्चन्द्र गुप्ता, युसूफ  राना, रणधीर सिंह, उमेश अग्रवाल, सुभाष चन्द्र जैन, असगर अली, राजेन्द्र पांडेय, सुभाष, हासिम, पम्मी मिश्रा, एसएन सिंह, रणधीर सिंह, अनिल लोहिया, दिनेश गुप्ता आदि ट्रान्सपोर्ट व्यवसायी रहे।

Previous articleकरंट लगने से बालिका की मौत
Next articleग्राहक गोष्ठी में खाताधारकों की सुनी समस्याएं