मोहनलालगंज (लखनऊ)। मोहनलालगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की योजना बना रहे शातिर चोरो को किया गिरफ्तार। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उप निरीक्षक सचिन कुमार उपनिरीक्षक मुन्नालाल में हमराह पुलिस टीम के साथ वाहनों की चेकिंग भागू खेड़ा के पास कर रहे थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ शातिर किस्म के चोर गौरा गांव के बेलहनी खेड़ा मोड़ के पास इकट्टे होकर चोरी की योजना बना रहे है। इस सूचना पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची, तो देखा कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में दिखाई पड़े। पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने में असफल रहे। पुलिस ने मौके पर ही चारों अभियुक्तो को मौके पर ही दबोच लिया। पकड़े गए अभियुक्तों से नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम प्यारे रावत पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम गौरा थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ बताया, दूसरे ने अपना नाम नफीस खान पुत्र मोहम्मद इदरीस निवासी छबीले का पुरवा मोती नगर जाजमऊ थाना महाराजपुर जनपद कानपुर बताया, तीसरे ने अपना नाम फैजान पुत्र नौशाद, चौथे ने अपना नाम जीशान पुत्र हैदर अली निवासी गण गज्जू का पुरवा मोती नगर जाजमऊ थाना महाराजपुर जनपद कानपुर बताया। जामा तलाशी के दौरान एक महिंद्रा, छोटा हाथी, चोरी करने के उपकरण, आला नकाब, पेचकस, पिलास आदि बरामद किया। अभियुक्त प्यारेलाल के पास से एक तमंचा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। वाहन की नंबर प्लेट में अंकित नंबर का मिलान किया गया तो आरसी नंबर से भिन्न पाया गया। पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोहनलालगंज थाना लेकर आईं अभियुक्तों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त गणों को जेल भेजा गया।
धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट