मौसम क़े बदलते मिजाज से किसानों में खुशी और मायूसी

27

महराजगंज रायबरेली
मौसम क़े बदलते मिजाज को देखते हुए किसानों में भी खुशी और मायूसी का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा। लगातार हो रही रिमझिम बारिश व ओलावृष्टि के चलते जहां एक ओर गेहूं की फसल को फायदा तो वही सरसों और आलू को हो रहे नुकसान से किसानों के चेहरों पर सिकन साफ झलक रही। ज्ञात हो कि 2 दिन से लगातार हो रही बूंदाबांदी तथा छिटपुट ओलावृष्टि से सरसों आलू की फसलों में भारी नुकसान देखने को मिल रहा है । जहां एक ओर लगातार हो रही बारिश व ओलावृष्टि से तिलहनी फसलों को नुकसान हुआ है वही सब्जी की फसलों में भी हुए नुकसान से महंगाई बढ़ती देखी जा रही है । सब्जी दुकानदारों की माने तो लगातार बारिश व ओलावृष्टि से मटर, टमाटर, गोभी, पालक आदि की फसलों में नुकसान हुआ है जिससें किसानों की फसल का मंडी ना पहुंच पाना, सब्जियों में महंगाई क़े बढ़ने का प्रमुख कारण माना जा रहा है।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleसंदिग्ध परिस्थितियों में युवक का पेड़ से लटकते मिला शव
Next articleगर्भवती महिलाओं की हाई रिस्क प्रेग्नेन्सी (एचआरपी) की जांच व सुरक्षित मातृत्व के विषय में दी गई जानकारी