रायबरेली। शहर के प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल में शनिवार को “खेल दिवस” मनाया गया। खेल दिवस का शुभारंभ उप जिलाधिकारी, सलोन की पत्नी श्रीमती अनुपम सिंह, प्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट एवं प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। फ्रेंडशिप रेस में जहां आद्या एवं सर्वांश ने बाजी मारी वहीं बाल रेस में अनुराग एवं प्रकृष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त एनिमल रेस व म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिताएं भी हुई जिसमें क्रमशः शाश्वत एवं अरीबा अव्वल रहे। अंब्रेला रेस व हर्डल रेस प्ले ग्रुप के बच्चों को सबसे अधिक पसंद आई जिसमें क्रमशः महीबुल एवं विधान विजेता रहे। बैलून रेस एवं कंगारू दौड़ में जहां उन्नति एवं वेदांत ने बाजी मारी वही स्पून रेस में हमजा एवं आयुष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त प्राइमरी सेक्शन के बच्चों के लिए कबड्डी, रस्साकशी, क्रिकेट, बैडमिंटन, खो-खो व अन्य प्रतियोगिताएं संपन्न हुई जिसमें सुमेधा, एलेक्स, वेदांश, आरुष का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेंद्र सिंह एवं सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी संतोष कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि जिले में खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, स्टेडियम में इसके लिए योग्य प्रशिक्षक उपलब्ध हैं जिसका लाभ भविष्य में राइजिंग चाइल्ड स्कूल के बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर प्रदान किया जाएगा। प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने कहा खेल प्रतियोगिताओं से जहां बच्चों में शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है वहीं उनमें आगे बढ़ने की भावना जागृत होती है। संचालन स्वालेहा, साराह, मीमांसा एवं अर्चना द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर पीएसी बटालियन के मेडिकल ऑफिसर डॉo विपिन गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। निदा, दीक्षा, अमीना, स्मृति, सौम्या, महिमा, शताक्षी, शालिनी, आकांक्षा, जहान्वी, रवनीत, भारती, खुशबू, जेबा, कृतिका, सूकैना, शिवांगी, उजमा, सानिया, बबीता, प्रेमलता प्रियंका, शुभी, फहमीदा, नेहा, सना एवं मोo तौफीक का सहयोग सराहनीय रहा।
अनुज मौर्य रिपोर्ट