इस आदेश के बाद मची खलबली!! लोगों और ब्लैक फिल्म उतरवाने में जुटे
नवम्बर माह में उत्तर प्रदेश में पहली बार यातायात माह में रायबरेली पुलिस ने शामिल की है जन अपील
रिपोर्ट – अनुज मौर्य
पहली बार रायबरेली पुलिस ने जारी की है यह जन अपील जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव और पुलिस कप्तान श्लोक कुमार के कुशल निर्देशन में नवम्बर यातायात माह के दौरान यातायात पुलिस का यह कदम बहुत ही सराहनीय है।
https://youtu.be/OF_zFVXv4u04
पुलिस रायबरेली द्वारा जन सहयोग(अपील) जारी किया गया। सिटीजन ट्राफिक व्हाट्सएप नंबर 78398 62122 इस नंबर पर आप स्वयं के द्वारा बनाए गए फोटो और वीडियो यातायात पुलिस के पास भेज सकते हैं। गौरतलब है कि यातायात माह के दौरान जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए रायबरेली यातायात पुलिस द्वारा जनपद रायबरेली के सभी सम्मानित जनों से यह अपील की गई है कि जनपद के अंदर यदि कोई निजी चार पहिया वाहन ब्लैक फिल्म लगी हो या निजी वाहन पर पुलिस लिखा या ऐसा स्टीकर (पुलिस लोगो) चिपका हो तो उसका फोटोग्राफ/ वीडियो बना कर दिए गए Whatapp नंबर पर आप भेजें। वीडियो फोटोग्राफ लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि यह रायबरेली के नंबर में (यूपी 33) में रजिस्टर्ड हो। इसी का फोटोग्राफ/ वीडियो ब्लैक पन्नी फिल्म लगी गाड़ी का नंबर। आपके द्वारा भेजी गई यातायात प्रभारी के द्वारा जांच कराई जाएगी। एवं आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही इस नंबर का प्रयोग करने वाले ध्यान रखें किसी आपसी विद्वेष से यह कार्य न करें। अन्यथा उसके खिलाफ भी कार्यवाही होगी।