रालपुर गंगा घाट में डूबा युवक का शव डलमऊ श्मसान घाट से बरामद

226

डलमऊ रायबरेली – मंगलवार को सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रालपुर गंगा घाट में अपने साथियों के साथ गंगा स्नान करने गया युवक गंगा स्नान के दौरान गहरे जल में चला गया और डूब गया काफी खोजबीन के बाद उसका पता नहीं चल सका बुधवार दोपहर को डलमऊ के श्मशान घाट पर तीर्थ पुरोहितों ने गंगा में तैरती हुई लाश देखी और पुलिस को सूचना दी। जानकारी के अनुसार सरेनी थाना क्षेत्र के सब्जी नेवाजी खेड़ा गांव का 22 वर्षीय युवक रंजीत अपने साथियों के साथ ट्रैक्टर ट्राली से गंगा स्नान करने के लिए लालपुर गंगा घाट गया हुआ था। जहां पर स्नान करने के दौरान वह गहरे जल में चला गया और डूब गया। सूचना पर पहुंची सरेनी पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकिन युवा का कहीं पता नहीं चल सका बुधवार को दोपहर के लगभग डलमऊ के श्मशान घाट पर स्थित तीर्थ पुरोहितों ने गंगा में एक शव तैरते हुए देखा तत्काल इसकी सूचना डलमऊ पुलिस को दी मौके पर पहुंचे कोतवाली पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और उसकी पहचान 1 दिन पूर्व रामपुर घाट पर डूबे हुए युवक के रूप में हुई सूचना परिजनों को दी गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज ने बताया कि डलमऊ के श्मशान घाट पर एक दिन पूर्व रालपुर में डूबे हुए युवक की लाश मिली है। शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleऔर जब सोते यूवक पर अज्ञात लोगो ने कुल्हाड़ी से कर दिया हमला
Next articleआखिर सलोन पुलिस कौन से जानवर की कर रही है तलाश