प्रतापगढ़
सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयः की भावना को आत्मसात करते हुए संगम यूथ फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतापगढ़ सांसद अनुज दिनेश गुप्ता ने अपने मुम्बई स्थित निज निवास पर गणेश स्थापना कर राष्ट्र के चहुमुखी विकास के लिए अनन्त चतुर्दशी तिथि तक विधिवत प्रतिदिन पूजन करते हुए आज देश मे व्याप्त कॅरोना महामारी के कारण पूरी भक्ति एवं सादगी के साथ विसजर्न किया। फाउण्डेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकेश गुप्ता से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गुप्ता मुम्बई में है और गणेशोत्सव के अवसर पर अपने निजनिवास पर गणेश प्रतिमा की स्थापना कर अनन्त चतुदर्शी तक अनवरत देश को कॅरोना संक्रमण की शीघ्र समाप्ति, जनमानस में रिद्धि सिद्धि का वास और प्रेम और सौहार्दपूर्ण वातावरण की मंगलकामना करते हुए पूजन अर्चन किया । आज गणेश विसजर्न की बेला में भावुकता भरे स्वर में राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने कहा कि, बचपन मे जानकारी हुई थी कि गणेश उत्सव का आरम्भ महान स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य तिलक जी ने अंग्रेजों से स्वतंत्रता के लिए देश को एक सूत्र में बांधने के प्रयास से किया था जिसमे विघ्नहर्ता भगवान श्रीगणेश ने उन्हें अपेक्षित सफलता दी थी उसी प्रकार आज स्वतंत्र भारत मे व्याप्त कॅरोना संक्रमण, मजहबी द्वेष, वैश्विक व्यापार में मंदी, पर्यावरण असंतुलन जैसी अनेकों समस्याओं के निदान के लिए गणेशजी की स्थापना कर पूजा अर्चना कर इसे समाप्त होने की प्रार्थना की और भगवान श्री गणेश के समक्ष व्रत लिया कि प्रतिवर्ष राष्ट्रहित के लिए आपकी वंदना करूँगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने इस अवसर पर फाउण्डेशन के सभी पदाधिकारियों, कार्यकताओं व देश के जनमानस के सुख समृद्धि की मंगलकामना करते हुए पर्व पर शुभकामनाएं दी।
अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट