रायबरेली ब्यूरो प्रदेश सरकार द्वारा कुम्भ स्नान के लिए लोगो को प्रयागराज जाने के लिए रोडवेज की बसों को लगाया गया है ताकि हर व्येक्ति स्नान करने जा सके उसे कोई दिक्कत न हो सके ,लेकिन एक ऐसा मामला तब सामने आया जब रोडवेज बस के संविदा चालक व परिचालक रोडवेज प्रशासन के खिलाफ ही लामबन्द हो गए मामला रायबरेली जिले का है जहा संविदा चालक व परिचालक ने रोडवेज प्रशासन के खिलाफ आरोप लगाया कि कुम्भ स्नान के लिए जो बसे ले जाई जाती है उसके लिए अलग से 200।रुपए मिल रहे है लेकिन यहाँ केवल 150 रुपये ही दिए जा रहे है वही चालक परिचालक को वर्दी में 2 पैंट शर्ट दिया गया है लेकिन उन्हें केवल 1 पैंट शर्ट दिया गया है और सिलाई के भी पैसे उनसे लिए जा रहे है रोडवेज संविदा चालक यूनियन के अध्यक्ष दीपक बाजपेयी ने बताया की चालक परिचालक को किलोमीटर का कोई मानक नही दिया है जिससे चालक परीचालको को दिक्कत हो रही है अध्यक्ष ने बताया कि अगर रोडवेज के अधिकारी इस पर जल्द नही ध्यान देंगे तो यूनियन इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करेगा।
.