सलोन,रायबरेली।लॉक डाउन के दौरान बुजुर्ग दम्पति से लूट की घटना को अंजाम देने वाले पन्द्रह हजार का इनामिया अभियुक्त को सलोन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।सीओ सलोन ने घटना का अनावरण करते हुए बताया कि अभियुक्त के पास से साढ़े छः सौ रुपये नगद,एक देशी तमंचा और एंड्राइड मोबाइल बरामद हुआ है।पकड़े गए अभियुक्त के अन्य साथी पहले से जेल में है।शुक्रवार को सलोन पुलिस ने मुखबिर की की सूचना पर सलोन प्रतापगढ़ बार्डर के पास से गिरफ्तार किया है।सलोन कोटवाली क्षेत्र के ग्राम सभा रतासो निवासी रामधनी सरोज पुत्र सतई 3 मई2020 को एसबीआई बैंक 75हजार रुपये निकाल कर पत्नी के साथ साइकिल से घर जा रहा था।जिसमे अज्ञात बाइक सवार युवकों ने कमालगंज धरई मार्ग के कैथा मोड़ के पास तमंचे के बल पर दम्पति से नगदी लूट की घटना को अंजाम दिया था।घटना की तफ्तीश में तत्कालीन कोतवाल बृजमोहन ने सीसीटीवी कैमरा और सर्विलांश सेल
की मदद से 6 अभियुक्तो की शिनाख्त कर ली थी।13 मई2020 को सुरेश सरोज,,सूरज,नीरज, अरुण,राकेश समेत पांच लोगों को लूट की रकम70हजार रुपये बरामद करते हुए पकड़कर जेल भेज दिया था।सीओ सलोन इंद्रपाल सिंह ने बताया कि छठे अभियुक्त शिवम चौरसिया उर्फ नंकुल्ल्ले पुत्र उदयराज चौरसिया निवासी भेड़ियाना थाना लालगंज आझारा जनपद प्रतापगढ के ऊपर एसपी रायबरेली ने पंद्रह हजार का इनाम घोषित कर रखा था।अभियुक्त को सलोन प्रतापगढ़ बार्डर के अगई मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया की लूट की रकम शिवम को पांच हजार रुपये मिला था।जिसमे साढ़े 6 सौ रुपये बरामद किया गया है।बाकी पैसे इसने खर्च कर दिया है।जबकि एक देशी तमंचा,कारतूस मोबाइल बरामद हुआ है।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट