वन विभाग ने मगरमच्छ को लेकर जारी किए ये निर्देश

183

महराजगंज रायबरेली
क्षेत्र के डीह रजबहा से लगे गांव के ग्रामीणों द्वारा एक सप्ताह से मगरमच्छ लगातार देखा जा रहा।जिसकी खबर समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद नींद से जागे वन विभाग ने चेतावनी का बैनर व लाउडस्पीकर से रजबहा से लगे दर्जनों गांवों में मगरमच्छ होने की घोषणा कराई। वन विभाग द्वारा गांव-गांव ग्रामीणों से अपने मवेशियों व परिजनों को रजबहा के पानी से दूरी बनाए रखने की अपील की गई। मामले में वन दरोगा अनुज रंजन ने बताया कि एक्सपर्ट टीम के द्वारा जल्द ही मगरमच्छ को पकड़वाया जाएगा।तब तक ग्रामीणों को पानी से दूर रहने की अपील लाउडस्पीकर लगा कराई गई है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleआखिर पांच बजे के बाद ही तहसील में जमानत के लिए क्यो भेजती हैं पुलिस, एसडीएम ने दिए निर्देश
Next articleनहर की पटरी कटने से बस्ती व फसल हुई जलमग्न