वाह इस अस्पताल में दलालों को हैं काम करने की भारी छूट,तस्वीरों मे कैद हुआ दलाल

313

महराजगंज रायबरेली
तीमारदारों मरीजो को चिकित्सक का खिदमतगार बता वसूली करने वाले युवक पर लोगो में रोष देखा जा रहा। फार्मासिस्ट की शह पर 24 घंटे सीएचसी की चाकरी कर प्रसूताओ का इलाज में सुविधा दिलाने अथवा चिकित्सको क़े आवास पर मरीजो को दिखाने क़े नाम पर इस वाटरमैन द्वारा की जा रही धनउगाही पर रोक लगाने क़े बजाए सीएचसी अधीक्षक द्वारा मूक दर्शक बन कार्यवाही ना किया जाना लोगो क़े गले नही उतर रहा।
मालूम हो की कस्बा स्थित सीएचसी में दिन रात उपस्थित पाए जाने वाले इस वाटरमैन द्वारा मरीजो तीमारदारों को अस्पताल में नियुक्त कर्मचारी बता सुविधा दिलाने क़े नाम पर पैसे वसूले जा रहे। लोगो का कहना है की अस्पताल में तैनात एक फार्मासिस्ट द्वारा मरीजो से सुविधा शुल्क क़े नाम पर वसूली कराने का खेल इस युवक से कराया जा रहा। सेटिंग गेटिंग क़े खेल में जहां वाटरमैन और फार्मासिस्ट की लूट पर अंकुश लगाने वाला कोई नही वही लुटे पिटे मरीज तीमारदारो की सुनने वाला भी कोई दिखाई नही देता। क्यूंकि 24 घंटे प्रसूता कक्ष, फार्मासिस्ट कक्ष, चिकित्सक आवास पर पाए जाने वाले इस शख्स को परिशर से निकाल बाहर करने क़े बजाए अधीक्षक राधा कृष्णा द्वारा वाटरमैन की करतूतों पर खामोशी की चादर ओढ़े देखे जा रहे है। तीमारदारों का कहना है की हम लोगो से प्रसूता को भर्ती कराने, बेड दिलाने, डिलीवरी कराने क़े नाम पर इस फर्जी कर्मचारी द्वारा 200 रुपए मांगे जा रहे वही रात्रि में आए मरीजो का कहना है की चिकित्सक कक्ष क़े बजाए आवास में दिखाने क़े एवज में 100 रुपए इस कर्मी द्वारा लिए गए । सवाल यह है की जब सीएचसी में वाटरमैन की पोस्ट ही नही तो फिर अधिकारियों की इस युवक पर इतनी मेहरबानी क्यू? जिसको लेकर लोगो में आक्रोश व्याप्त है।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleइस मंदिर के गुंबद में लगा त्रिशूल बदलता हैं दिशा बाबा भोलेनाथ का बड़ा चमत्कार
Next articleजिलाधिकारी के आदेश को हल्के में लेना लेखपाल को पड़ गया भारी ,जिलाधिकारी की सख्ती से भूमाफियाओं के हाथ पाँव फुले