विकलांग महिला ने दरोगा,लकड़ी के ठेकेदार व विपक्षी पर लगाया बंदरबांट करने का आरोप

186

महराजगंज रायबरेली
भूमिधरी जमीन पर लगे पेड़ों को कटवाने को लेकर हुए विवाद में महराजगंज कोतवाली के एक दरोगा, लकड़ी ठेकेदार व विपक्षी के विरूद्ध विकलांग पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी से शिकायत की है। पीड़िता ने तीनों पर पैसो का बंदरबांट करने का आरोप लगाते हुए उसके पेड़ो का पैसा वापस दिलवाये जाने की गुहार लगायी है।
क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह को शिकायती पत्र देते हुए पूरे मूड़ू मजरे अतरेहटा निवासी विकलांग महिला तहरून निशा पत्नी पीर अली ने बताया कि उसने अपनी भूमिधरी जमीन गाटा सं0 1397, 1403 व 1416 पर लगे रीकड़ के पेड़ जायसवाल लकड़ी ठेकेदार को 12 हजार रूपये में बेंच दिये। जिसमें गांव के ही नजर मोहम्मद पुत्र जान मोहम्मद ने आपत्ति करते हुए विवाद उत्पन्न कर दिया। मामले में पहुंचे कोतवाली पुलिस के हल्का दरोगा विमलेश कुमार मिश्रा ने पीड़िता के दामाद रिजवान से जबरन समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करा लिये और लकड़ी ठेकेदार को लकड़ी उठवा दिया और ठेकेदार से मिले 12 हजार रूपये विपक्षी के साथ मिलकर बंदरबांट कर लिया। मामले में क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह ने जांच करा कार्यवाही की बात कही है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleनवरात्रि के पावन पर्व को सांकुशल सम्पन्न कराने के उपरांत नवमी पर सुरक्षा व्यवस्था के किये गये कडे इन्तजाम-सीओ डॉ बीनू सिह
Next articleपिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर,पत्नी की मौत माँ,बेटा गम्भीर रूप से घायल