विदेश भेजने के नाम पर युवक से की गई लाखों की धोखाधड़ी

112

ऊंचाहार (रायबरेली)। विदेश भेजने के नाम पर हो रही लगातार धोखाधड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही है आए दिन कोई न कोई इन एजेंटों के झांसे में आ जाता है और अपनी जिंदगी भर की जमा पूंजी को गंवा बैठता है और उसके हाथ कुछ नहीं लगता। ऐसा ही धोखाधड़ी का एक मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिकई बभनपुर के रहने वाले इश्तियाक अहमद पुत्र मोहम्मद यूसुफ के साथ देखने को मिला। इश्तियाक अहमद की पत्नी अंजुम बानो ने ऊंचाहार तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में उप जिला अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके पति को सऊदी अरब भेजने के लिए ग्राम लालगंज बिहार थाना बाघराय प्रतापगढ़ के रहने वाले एजेंट आरिफ हाफिज पुत्र इमामुद्दीन ने ₹100000 लिए और यह कहकर सऊदी अरब भेजा कि तुमको वहां होटल में काम करना है और तुम्हें प्रतिमाह ₹35000 मिलेगा और एजेंट ने इश्तियाक अहमद को सऊदी अरब भेज दिया। वहां पहुंचकर बात कराने का भी वादा किया था किंतु 15 दिन बीत जाने के बाद भी फोन नहीं आया। तब इश्तियाक अहमद की पत्नी अंजुम बानो ने एजेंट पर जोड़ दबाव बनाया तो फोन कराया और पति से बात हुई तो पति ने बताया कि हमें होटलों पर नहीं बहुत दूर जंगल में रखा गया है और फूट-फूट कर रोने लगा और उसने कहा कि मुझे बुला लो तब पीड़ित की पत्नी ने एजेंट से बुलाने को कहा लेकिन एजेंट ने इश्तियाक अहमद को नहीं बुलाया साथ ही बताया कि उसको मैंने अच्छे काम पर भेजा है। उसको कोई परेशानी नहीं है। अंजू बानो ने बताया कि एक शिकायती पत्र हमें थाना कोतवाली ऊंचाहार में 12-03-2019 को दिया था तब एजेंट को थाने पर बुलाया गया तो एजेंट ने कहा था हम इस्तियाक अहमद को 15 दिन बाद वापस बुला लेंगे किंतु अभी तक इश्तियाक अहमद वापस नहीं आया आगे पीड़ित की पत्नी ने बताया कि दिनांक 26/06/ 2019 को पति इश्तियाक अहमद का फोन आया और वे बहुत रो रहे थे और कह रहे थे कि हमें जल्दी वापस बुला लो नहीं तो मैं किसी का मुंह नहीं देख पाऊंगा हमें यहां बहुत प्रताड़ित किया जा रहा है।

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleघटिया बिल्डिंग मटेरियल से बन रही सीएचसी की बिल्डिंग का छज्जा गिरा, मिस्त्री सहित तीन मजदूर गम्भीर रूप से घायल
Next articleकैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक