डलमऊ (रायबरेली)। जनता की समस्याओं को सुनने के लिये नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ व सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने नागरिकों की एक बैठक बुलाई। नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित इस बैठक में नागरिकों की समस्याएं सुनकर उने निराकरण के निर्देश दिए गए। सभासद माघवेंद्र मिश्र व विनोद निषाद ने बताया कि कस्बे के कई मोहल्लों में बिजली के खंभे नहीं लगाये गये है जबकि सरकार की मंशा है कि हर घर में सौभाग्य योजना के तहत बिजली लगनी चाहिए, लेकिन बिजली विभाग सरकार की मंशा के विपरीत काम कर रहा है। जिस पर विधायक श्री सिंह का पारा 7वें आसमान पर पहुंच गया और तत्काल अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड डलमऊ एवं जेई डलमऊ को बुलाकर फटकार लगाते हुए जहां बिजली के खंभे नहीं है। उस मोहल्ले में बिजली के खंभे लगवाए जाने के निर्देश दिये। आदर्श नगर वार्ड में पीडब्ल्यू द्वारा नाला का निर्माण करवाया जा रहा है। नाला निर्माण पन्द्रह फुट पर करवाया जा रहा है। नाला बनने से कई घरों के लोग व दुकानदार बेघर हो रहे थे। लोग पुश्तैनी मकान बना कर रह रहे थे। कस्बे के लोगों ने नपं चेयरमैन श्री गौड़ से आप बीती बताई। जिस पर श्री गौड़ ने विधायक से बात की। विधायक ने जेई से फोन पर वार्ता कर जनता की समस्याओं को हल कराते हुये बन रहे पन्द्रह फुट नाला को दस फुट कराये जाने की बात कही। इस मौके पर ईओ अमित सिंह, सुभम गौड़, लिपिक शोहराब अली, सतीश जायसवाल, सुशील गुप्ता, हिमांशु श्रीवास्तव, आनन्द निषाद उर्फ बचानी आदि मौजूद रहे।