डलमऊ (रायबरेली)। कार्तिक पूर्णिमा मेला एवं डलमऊ महोत्सव के समापन समारोह में डाॅ. श्रेया ने मंच पर अपने सुरों की महफिल सजाई। उन्होंने अपनी खूबसूरत आवाज से ‘मैं प्यार तेरी पहली नजर को सलाम’ गाया तो लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया। महोत्सव के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में सरेनी विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह, सीडीओ राकेश कुमार व एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश प्रजापति रहे। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सप्ताह भर से चल रहे डलमऊ महोत्सव में सांस्कृतिक समारोह व महोत्सव में लगी प्रदर्शनी का समापन अतिथियों द्वारा कर दिया गया है। समापन पर अतिथियों का सम्मान नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ व ईओ अमित कुमार सिंह ने अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर किया। अतिथियों ने भी मेला को सकुशल सम्पन्न कराने पर अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़, ईओ अमित कुमार सिंह, एसडीएम जीतलाल सैनी, कोतवाल लक्ष्मी कांत मिश्र, तहसीलदार तृप्ति गुप्ता, लिपिक शोहराब अली, प्रतिनिधि सुभम गौड़ व अन्य कर्मचारियों और नागरिकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। श्री गौड़ ने कहा कि मेला लगने से आपसी भेदभाव दूर होते हैं। इस मौके पर सरवर खान, घनश्याम जायसवाल, सतीश जायसवाल, पुकुन पंडा, सुशील गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।