जगतपुर में भी अब बकरी चोर हुए सक्रिय
रायबरेली (जगतपुर)
जगतपुर में हुए बकरी चोर सक्रिय । सर्द भरी रातों में जब जिम्मेदार आदमी घर में परिवार के साथ सुख की नींद लेता रहता है। तब घर के बाहर खूँटे से बंधी बकरियों को यह बंदे चोरी कर जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह अजनबी लोग गांव की रेकी करते हैं और रात में बकरियों को मोटरसाइकिल पर लाद कर भाग जाते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला जगतपुर ब्लॉक के पूरे डम्मर के पुरवा में आया है शिवकरन नाऊ के घर के बाहर दो बकरियां एक बकरा बंधा था। जिसमें से दो को रात मे बाइक सवारों ने लाद लिया। जबकि एक बकरे को जब वह लादने का प्रयास कर रहे थे, रस्सी काट चुके थे तभी घर में कुछ हलचल हुई तो वह कटी रस्सी छोड़कर ही अन्य बकरियों को बाइक पर लादकर भाग गए। जिससे गांव में काफी हड़कंप मच गया क्योंकि यह पहली घटना है जो जगतपुर ब्लॉक क्षेत्र में हुई है इसके अलावा सलवन और ऊंचाहार क्षेत्र के गांव में बकरी चोरों का गिरोह सक्रिय है जो ग्रामीणों द्वारा अभी हाल ही में ग्रामीणों द्वारा पीटने का वीडियो वायरल हुआ था। ग्रामीणों की मानें तो यह गांव या आस – पास के ही चोर है जो बकरियों को चुराकर ले जाते हैं और 2000से 4000 तक बेचते हैं।
अनुज मौर्य /मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट