डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पखरौली ग्राम स्थित गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं से भरी विद्यालय वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई । दुर्घटना में चालक के साथ विद्यालय के लगभग आधा दर्जन छात्र-छात्राएं घायल हो गई जिनमें गंभीर रूप से घायल छात्रा राधा को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां पर उसका उपचार किया गया कोतवाली प्रभारी डलमऊ ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायलों का उपचार कराया गया और घटना की जांच कराई जा रही है । दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार को प्रात लगभग 7:00 बजे कोतवाली क्षेत्र के पखरौली ग्राम स्थित गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज की विद्यालय वाहन लगभग 30 बच्चों को लेकर विद्यालय जा रही थी कि तभी डलमऊ कस्बे में ऊंचाहार डलमऊ मार्ग पर स्थित पेट्रोल टंकी के पास खड़े ट्रक में अचानक अनियंत्रित होकर लड़ गई जिसके बाद विद्यालय वाहन में सवार छात्र छात्राएं चीख-पुकार करने लगी बच्चों की चीख-पुकार सुनकर एकत्रित लोगों द्वारा वाहन से बच्चों को बाहर निकाला गया जिसमें गंभीर रूप से घायल देवनार फतेहपुर निवासी राकेश कुमार की 6 वर्षीय पुत्री राधा को लोगों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचाया गया वही हुसैनगंज जनपद फतेहपुर निवासी घायल छात्र दुर्गेश 5 वर्ष सलखान 8 वर्ष रिंकी 14 वर्ष के साथ चालक अमन चंद्र को नजदीकी निजी क्लीनिक में उपचार कराया गया।
अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट