डलमऊ (रायबरेली)। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल शोभापुर पखरौली डलमऊ में नर्सरी क्लास में शिक्षा ग्रहण कर रही कुमारी नैना का अवकाश प्रार्थना पत्र देने के लिए अपनी दो वर्षीय नातिन कुमारी प्राची को लेकर छात्र-छात्राओं को विद्यालय लाने के लिए गांव पहुंची विद्यालय की मारुति वैन के चालक को अवकाश प्रार्थना पत्र देते समय साथ में गई प्राची अचानक विद्यालय वाहन की चपेट में आ गयी। परिजनों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गदागंज गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत उधनपुर ग्राम निवासी मृतका के पिता सुनील कुमार ने बताया कि आज शुक्रवार को प्रातः महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल पाखरौली डलमऊ रायबरेली के नर्सरी क्लास में अध्ययनरत पुत्री कुमारी नैना को विद्यालय ले जाने के लिए गांव पहुंची विद्यालय वाहन मारुति वैन के चालक को अध्ययनरत छात्रा का अवकाश प्रार्थना पत्र देने के लिए विद्यालय वाहन चालक के पास अपने बाबा के साथ गई दो वर्षीय प्राची विद्यालय वाहन के अचानक चल देने के कारण वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे आनन-फानन सीएचसी पहुंचाया गया। जहां पर मौजूद चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची गदागंज थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि मृतक के परिजन और विद्यालय प्रबंध तंत्र द्वारा आपसी समझौता कर लिया गया है, और शव का पंचनामा कर परिजनों के सुपुर्द दे दिया गया है। विद्यालय के प्रबंधक राम गोपाल वैश्य ने बताया कि छात्रा को लेने गांव पहुंची विद्यालय वाहन के नीचे अचानक बच्चे बैठ गई और वाहन के चलते ही गंभीर रूप से घायल हो गयी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हम छात्रा के परिजनों के साथ हैं।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट