स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक कर किया मतदाताओं को जागरूक

43

ऊँचाहार (रायबरेली)। एक अनोखी पहल करते हुवे ऊंचाहार के वेदांत पब्लिक स्कूल ने बच्चों के माध्यम से नुक्कड़ नाटक करवाकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की कोशिश की। वहीं बच्चों ने भी अपने स्कूल व अध्यापकों की कोशिश का भरपूर साथ दिया। और समाज को ये संदेश किया की नेता पढ़े लिखे होने चाहिए भ्रष्ट नहीं होने चाहिए हमें शत प्रतिशत मतदान कर नेता ऐसा चुनना है जो हमें और हमारे देश को तरक्की की शिखर पर ले जाए इसीलिए क्षेत्र के जमुनापुर मंदिर के पास , चड़राई , वा ऊंचाहार तहसील पर नुक्कड़ नाटक का सफल आयोजन किया लोगों ने बताया की हमें और हमारे समाज में काफी प्रभाव पड़ रहा है और आगे भी पड़ेगा। वेदांत पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक हरिश्चंद्र कौशल ने बताया कि हम लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता कार्यक्रम करा कर लोगों को शतप्रतिशत मतदान के लिए लुभा रहे हैं जिस से लोग अपने मत का प्रयोग करें और हिन्दुस्तान के सांविधानिक तरीके से सरकार बनाएं।

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous article5 लाख मतों से भी अधिक मतों से जीतेगी कांग्रेस पार्टी: अदिति सिंह
Next articleअधिशासी अभियंता द्वारा आदर्श आचार संहिता का उलंघन