सड़कों पर बेजुबान और गोशाला में ताला

21

लालगंज रायबरेली: क्षेत्र के गोविदपुर व लौली में बनी गोशाला में लटका ताला ग्रामीण इलाकों के साथ ही अब नगर वासियों के लिए भी मुसीबत का सबब बनता जा रहा है। गांवों के किसान बेसहारा मवेशियों को कस्बे की तरफ भगाने लगे हैं। जिसके चलते नगर की सड़कों पर मवेशियों की भरमार हो गई है। जब इनका झुंड सड़क पर आता है तो जाम की स्थिति बन जाती है। जब ये आपस में टकराते हैं तो मुसाफिर की जान जोखिम में पड़ जाती है।

बीते दिन बेहटा गांव के किसान लगभग एक सैकड़ा बेसहारा मवेशियों को खदेड़कर मंडी समिति परिसर के अंदर कर गए थे। इसे दूसरे गांवों के लोगों ने एक नजीर की तरह लिया है। मलपुरा, शाहपुर, कोरिहरा, सेमरपहा, अंबारा पश्चिम, आलमपुर, नौरंग का पुरवा, राजपतिनगर आदि गांवों के लोगों ने भी यही तरीका अपना लिया है। जब बेसहारा मवेशी ज्यादा तंग करते हैं तो ग्रामीण एकत्र होकर उन्हें कस्बे में खदेड़ जाते हैं। इससे कस्बे में बेसहारा मवेशियों की संख्या दिन ब दिन तेजी से बढ़ रही है। हालांकि, कस्बे से सटे गोविदपुर वलौली गांव में जिला पंचायत से गोसेवा केंद्र बनवाया गया है। मगर, उसमें लटका ताला अब तक नहीं खुल सका है। जिसके चलते लाखों रुपये की लागत से बनी यह गोशाला हाथी दांत साबित हो रही है। नगरवासियों ने मामले में डीएम से हस्तक्षेप कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

Previous articleखेलो को आपस में मिलजुल कर खेलें:वीरेन्द्र यादव
Next articleश्रम योगी मानधन योजना के तहत लगने वाले कैंप में सभी व्यापारी कराएं अपना रजिस्ट्रेशन —-धर्मेंद्र मौर्य