उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड, प्रादेशिक परिषद की वार्षिक आयोजित

32

लखनऊ – उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड की प्रादेशिक परिषद की वार्षिक बैठक 28 जुलाई रविवार को सिटी मांटेसरी स्कूल , विशाल खण्ड गोमती नगर में आयोजित हुई,जिसमे महेन्द्र सिंह , माननीय राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) ग्राम्य विकास चिकित्सा एवं स्वास्थ्य , उ0प्र0 एवं अध्यक्ष भारत स्काउट और गाइड,उ0प्र0 की अध्यक्षता में पूर्वाहन 11 : 30 बजे प्रारंभ हुई ।बैठक में प्रदेश के सभी 75 जिलों के 173 सदस्यों ने प्रतिभाग लिया। बैठक की कार्यवाही स्काउट गाइड प्रार्थना से प्रारम्भ हुई। ततपश्चात डॉ0 प्रभात कुमार प्रादेशिक मुख्यायुक्त ने अध्यक्ष डा0 महेन्द्र कुमार (अध्यक्ष)भारत स्काउट और गाइड को बुके भेंटकर उनका स्वागत किया । बैठक में गतवर्ष की बैठक की कार्यवाही,गत वर्ष की संगठन/प्रशिक्षण की आख्या वित्त समिति द्वारा संस्तुति व कार्यकारिणी द्वारा अनुमोदित वित्तीय वर्ष 2017 – 2018 की आडिट स्टेट वर्ष 2019-20 के बजट में अनुमोदन प्राप्त हुआ । इन अवसर पर संस्था के लेखा परीक्षण के आडिट के लिए एडिटर की नियुक्ति की गई । प्रादेशिक परिषद के लिए सात अमेलित सदस्यों के चुनाव के लिये अध्यक्ष एवं प्रादेशिक मुख्यायुक्त को अधिकृत किया गया।इस अवसर पर अध्यक्ष महोदय द्वारा वर्ष 2018 के राज्य पुरस्कृत स्काउट,गाइड व गणतंत्र दिवस के अवसर पर झांकी में सहयोग करने वाले स्काउट गाइड को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर प्रादेशिक मुख्यालय के वार्षिक कार्यक्रम पत्रिका का विमोचन किया था । बैठक के अंत में अध्यक्ष महोदय ने अपने उदबोधन में कहा कि आज बहुत ही भव्य और अच्छे , अदभुत कार्यकम को शुरूआत हो रही है । स्काउट गाइड परिषद को इस बैठक में अपने को पाकर गौरवन्तित महसूस कर रहा हूँ । डा0 प्रभात कुमार स्वयं कई कई पदों पर रहें हैं और सेवा निवृत्त होने के बाद भी ऐसे विभाग के मुख्यायुक्त हैं जो देश को लोकसेवक देता है । ऐसे लोगों पर माता जी का आशीर्वाद होता है।तब जाकर कोई अच्छे स्थान पर पहुँचता है । डा0 प्रभात कुमार के मुख्यायुक्त बन जाने से स्काउट गाइड संगठन में निश्चित रूप से एक नया सवेरा आ गया हैं।प्रदेश भर से इस बैठक में पधारे हुए जिला मुख्यायुक्त,जिला कमिश्नर स्काउट / गाइड ) स्काउट / गाइडर प्रतिनिधियों, सहायक प्रादेशिक आयुक्त ( स्काउट / गाइड ) मुख्यालय आयुक्त स्काउट गाइड, मंचासीन पदाधिकारियों एवं जुड़े हुए सभी सदस्यों को लखनऊ में गोमती के तट क्षेत्र पर और माँ सरस्वती के प्रांगण में हार्दिक स्वागत करता हूँ । डॉ0 प्रभात कुमार ने मुझसे कहा था कि मैं भी वर्दी पहनूंगा।वर्दी पहन कर हम एक आम इंसान नहीं रह जाते है ।वर्दी के अनुसार कार्य करना पडता है। वर्दी के अनुसार रहना पड़ता है । वर्दी के साथ हर किसी को साथ लेकर चलने की प्रेरणा मिलती है । वदी पहनने का गौरव ही अलग होता है। व्यक्ति के जीवन के ध्येय अंदर व बाहर एक ही होना चाहिए।बाहर से भी बेहतर अंदर चाहिए।

आजादी के बाद भारत स्काउट और गाइड का गठन कार्य 7 नवम्बर 1950 को हुआ। अब मुझे यह पढ़ कर गर्व होता है कि मैं स्काउट नियमों का पालन करूंगा और अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करूंगा। कितना मार्गिक कथन है यह सामान्य नहीं है। विश्वास करना चाहिए। धन से हीन होने पर मनुष्य हीन नहीं होता है किन्तु चरित्र से हीन होने पर मनुष्य मरे हुए के समान होती हैं । हम जिस संस्था से जुड़े हुए हैं , वह संस्था सामान्य संस्था नहीं है । स्काउट / गाइड का गठन सर्वांगीण विकास का प्रेरक है । सामाजिक ,बौद्धिक , चारित्रिक शिक्षा,आध्यात्मिक आदि विधाओं का विकार ना हो तो स्काउट संस्था से जुड़े । उ0प्र0 को पूरे भारत वर्ष में नम्बर 1 होना चाहिए। हम सब साथ मिल करके यह संकल्प लें।पिछले वर्ष गणतंत्र दिवस की परेड में हमारे बच्चों ने प्रतिभाग किया और तीसरा स्थान प्राप्त किया, यह सौभाग्य का विषय है । जैसे डा0 प्रभात कुमार ने स्काउट गाइड के प्रशिक्षण केंद्रों की दुर्दशा को देखा और संकल्प लिया कि इनको एक स्वच्छ और अच्छे प्रशिक्षण केन्द्रों में तब्दील करेंगे।यह बात मुझे बताई गई, मुझको हार्दिक प्रशन्नता हुई । हम अध्यक्ष रहे या न रहे । देश में स्काउट एवं गाइड का स्थान नं 1 पर होना चाहिए । हर कोई भाग्य लेकर आता है और कर्म लेकर जाता है।मैं भी पूरी लगन व भावना से इस संथा के उत्थान हेतु प्रयास करूंगा ।

अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट

Previous articleभटसरा ग्राम में डायरिया का प्रकोप जारी
Next articleजंगल से भटक कर आबादी के बीच जब पहुंचा बारहसिंगा, उसके साथ हुआ फिर ये