गैस सिलेण्डर की पाइप लीकेज होने से रसोइयां शिक्षामित्र समेत दो शिक्षक भी झुलसे

45

तिलोई (अमेठी)। थाना मोहनगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय फूला में शुक्रवार को बच्चों के लिये एमडीएम बनाते समय गैस सिलेण्डर की पाइप लीकेज हो गई जिसमें रसोइयां शिक्षामित्र समेत दो शिक्षक भी झुलस गये है।एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी तिलोई में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता व तहसीलदार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय फूला में शुक्रवार की सुबह रसोइयां सियालली बच्चों के लिये भोजन पकाने के लिये जैसे ही गैस सिलेण्डर में माचिस लगाई कि अचानक उसमें आग लग गई जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक आग की लपटों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह गम्भीर रुप से झुलस गई यह देखकर प्रभारी प्रधानाध्यापक अनुज कुमार शर्मा,संतोष कुमार व शिक्षामित्र संदीप कुमार शुक्ला बचाने के लिये दौड़े तो वह भी आग की चपेट में आ गये।यह नजारा देखकर बच्चों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया वह विद्यालय से बाहर भागने लगे आसपास के लोगों द्वारा आग पर काबू पाया गया।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड का एवं एम्बुलेंस पहुंची।एम्बुलेंस चालक सतीश कुमार ने बताया कि घायलों को सीएचसी तिलोई ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने बताया कि रसोइयां सियालली गम्भीर रुप से झुलसी थी जब कि शिक्षक व शिक्षामित्र मामूली रुप से झुलसे थे जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।घटना की जानकारी मिलते ही तिलोई की तहसीलदार श्रद्धा सिंह,भाजपा के जिला महामंत्री धर्मेश कुमार मिश्रा व प्रवेश शुक्ला विद्यालय पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।इसके बाद सीएचसी तिलोई पहुंचकर घायलों से मिले।इसकी खबर मिलते ही प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार तिवारी,सह ब्लाक समन्वयक सुरेश चंद्र तिवारी, धीरेन्द्र प्रताप सिंह अस्पताल पहुंचकर हालचाल लिया है।

शैलेश सोनी/वीरेंद्र सिंह रिपोर्ट

Previous articleलेखपाल के निलंबन पर अडे़ वकीलों ने की चौथे दिन भी कलम बन्द हड़ताल
Next articleशादी का झांसा व यौन शोषण करना युवक का पड़ा भारी, युवक सहित तीन लोगों पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा