डीएम ने राजस्व वसूली में तेजी लाने के दिए निर्देश

169

रायबरेली। डीएम संजय कुमार खत्री ने बचत भवन कक्ष में अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने निर्देश दिये है कि वे कर-करेत्तर व राजस्व वसूली के कार्यों में रूची लेकर लक्ष्य के अनुरूप राजस्व में वृद्धि लाये व शासन मंशा के अनुरूप कार्य करें वसूली कम होने व कार्यो के सम्बन्ध में आधी-अधूरी जानकारी होने पर डीएम ने खनन अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि व अधिशाषी अधिकारी बछरावां, डलमऊ, लालगंज, महराजगंज, ऊंचाहार आदि को चेताते हुए निर्देश दिये कि वे राजस्व वृद्धि में लक्ष्य के अनुरूप कार्य तथा नगर निगवों की भांति ई-पोश मशीन के बारे में जानकारी लें तथा कार्य करें। जिलाधिकारी ने मंडी समिति के सचिव बछरावां, लालगंज, आदि का कर-करेत्तर व प्रर्वतन कार्य जिनका कम है एडीएम वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिये कि मंडी सचिवों का स्पष्टीकरण प्राप्त करे लें। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आईजीआरएस एवं तहसील दिवसों के प्रकरणों के निस्तारण को गम्भीरता से लेकर निस्तारण करें कोई भी प्रकरण लम्बित न रहे। मुख्य एवं विविध देय की वसूली मांग के लक्ष्य के अनुरूप करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सरकार की लाभपरक योजनाओं के तहत लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करें। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। इस मौके पर एडीएम एफआर डाॅ. राजेश कुमार प्रजापति, प्रशासन राम अभिलाष, नगर मजिस्टेªट चन्द्र प्रकाश पांडेय, एडी सूचना प्रमोद कुमार समस्त एसडीएम, तहसीलदार, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleसैनिकों से ही सुरक्षित है देश की सीमाएं: ओपी यादव
Next articleहंगामेदार रही क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक