शाहजहांपुरः निर्माणाधीन कॉलेज की छत गिरने से 18 मजदूर घायल, कई की हालत गंभीर

137

निर्माणाधीन कॉलेज की छत गिरने से घायल 18 मजदूरों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. कई और मजदूरों के वहां फंसे होने की आशंका है.
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आज दोपहर बाद एक छत का लेंटर गिर जाने से वहां काम कर रहे दर्जनों मजदूर मलबे में दब गए. मौके पर अभी भी एंबुलेंस नहीं पहुंची है. पुलिस बल ने पहुंचकर वहां मलबे को हटाना शुरू कर दिया है. फिलहाल वहां चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हैं. निर्माणाधीन कॉलेज की छत गिरने से घायल 18 मजदूरों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. कई और मजदूरों के वहां फंसे होने की आशंका है.
शाहजहांपुर के थाना रामचंद्र मिशन अंतर्गत ग्राम सिंगरई में साहनी टायर वालों के निर्माणाधीन कॉलेज में आज लेंटर पड़ा था. तमाम मजदूर इस में काम कर रहे थे कि अचानक लेंटर की छत गिर गई जिसमें काम कर रहे दर्जनों मजदूर नीचे दब गए हैं.
पुलिस प्रशासन की टीम वहां पहुंच चुकी हैं. उपजिलाधिकारी सदर रामजी मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए हैं लेकिन अभी भी एंबुलेंस ना पहुंचने से घायलों को पहुंचाना मुश्किल पड़ रहा है. पुलिस प्रशासन मौके से घायलों को निकालने की कार्रवाई कर रहा है चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है.

Previous articleदेवरिया: गाड़ी के कागज मांगने पर पहले कांस्टेबल के साथ की मारपीट, फिर स्कूटी को लगा दी आग
Next articleरामजानकी मंदिर मामले में आया पूर्व विधायक का नाम