अंधा धुंध बिजली कटौती से परेशान उपभोक्त

95

महराजगंज (रायबरेली)। प्रदेश सरकार के मंशा अनुरूप महराजगंज कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों मे 18 घंटें बिजली नहीं मिल पा रही है। अंधाधुंध बिजली कटौती से लोगों का जनजीवन बेहाल हो गया है। बिजली कटौती के चलते लोगों के समक्ष पानी की समस्या भी खड़ी हो गई है। महराजगंज व जिहिवा विद्युत उपकेंद् से बिजली आपूर्ति होती है। बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते महराजगंज व जिहिवा उपकेंद्र पर दिन व रात मिलाकर कितनी बिजली आ रही है, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। विभाग के उच्चाधिकारी कागज पर 18 घंटे बिजली सप्लाई का रिकार्ड रखकर अपने ही हाथों अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। उपभोक्ता बिजली कटौती से परेशान हैं। उपकेंद्र पर बिजली कब आएगी और कब जाएगी, इसकी जानकारी एसडीओ व जेई को भी पता नहीं है। पावर हाउस से पूछने पर रोस्टर में बिजली कटौती किए जाने का जवाब दिया जाता है। ऐसे में भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी कि जल्द ही बिजली कटौती समस्या को ठीक नहीं कराया गया तो चक्काजाम करने को बाध्य होंगे ।राजकुमार ,सुनील, अखिलेश,राम सुमिरन, हरी, आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बिजली दुर्व्यवस्था को ठीक कराने की मांग की है।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleसंदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने तालाब में कूदकर करी जीवनलीला समाप्त
Next articleपर्यावरण के संतुलन के लिए हम लोग कम से कम एक पेड़ लगाए : राजेश बहादुर सिंह