अब एमएलसी लाएंगे अच्छे दिन, नहरों में बहेगा पानी

323

सिंचाई मंत्री व विभागीय अधिकारियों से साथ हुई बैठक, निधि से एमएलसी देंगे 25 लाख देंगे

रायबरेली। जनपद के किसानों के लिए अच्छे दिन का रास्ता खुल गया है। पच्चीसों साल से सूखी पड़ी नहरों में पानी लाने के लिए जूझ रहे एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के प्रस्ताव पर चौहनिया पंप नहर की क्षमता में वृद्धि और डलमऊ पम्प कैनाल का नया पम्प हाऊस बनाने तथा क्षमता वृद्धि किये जाने को शासन ने मंजूरी दे दी है।
सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा आहूत बैठक में सिंचाई विभाग के आलाधिकारियों को क्षेत्र के किसानों की बदहाली बताते हुए एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि कागजी आकड़े कुछ भी बोलते हो लेकिन सच्चाई ये है कि नहर की तल्ली पर मोटे-मोटे पेड़ खड़े हैं। किसानों को बूंद भर भी पानी नहीं मिल रहा है। एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने सरेनी, लालगंज, खीरों एवं सतांव के कई प्रधानों से मौके पर ही मोबाइल पर बात करवा कर नहरों में पानी की जमीनी हकीकत उजागर की। उन्होंने कहा कि पुरवा ब्रांच, खजूरगांव रजबहा, ऊंचगांव रजबहा, सरेनी रजबहा, भगवन्त नगर रजबहा, राजामऊ रजबहा, शोरा रजबहा व उनकी सभी माइनरो में पानी को लेकर सरकारी आंकड़ों के इतर सच्चाई अलग है। एमएलसी ने कहा कि मामला केवल खेतों की सिंचाई भर का नहीं है। भूजल स्तर लगातार नीचे जा रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरों का पेट भरने वाला किसान पानी न मिलने के कारण भूखा प्यासा तड़प रहा है। अधिकारियों के पास टेल फीड होने की सूची के अलावा कुछ नहीं है, अन्त में डलमऊ पम्प कैनाल का नया पम्प हाउस बनाने, क्षमता वृद्धि किये जाने समेत कई प्रस्तावों को मंजूरी देने के साथ सूखी पड़ी नहरों में पानी लाने के जरूरी काम करवाये जाने की स्वीकृत किया गया। एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि डलमऊ पम्प कैनाल के पम्प हाऊस के निर्माण में लगने वाले समय तक के लिए नयी मोटर व नई पाइप लाइन से पानी दिया जाये, निर्माण के नाम पर पानी रोंका नही जाये। पुरवा ब्रान्च को उन्नाव की ओर से पानी दिए जाने के आश्वासन पर एमएलसी नाराज हुए और कहा कि हमें लखीमपुर से मिलने वाला पानी अन्तिम छोर पर बसे खीरों, सतांव एवं लालगंज को मिलेगा इस पर विश्वास नहीं है, अब सिर्फ  डलमऊ से पानी दीजिए। एमएलसी की जिद पर अधिकारियों ने डलमऊ से पुरवा ब्रांच को पानी देने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया। पुरवा ब्रांच को डलमऊ पम्प कैनाल से पानी दिए जाने का प्रस्ताव तो मान लिया गया। सरकारी धन के विलम्ब से मिलने की चर्चा पर एमएलसी ने कहा कि फिलहाल काम तुरन्त शुरू हो और हमारी विधायक निधि से 25 लाख ले लो, बाकी धन सरकार से स्वीकृत कराकर विभाग को शीघ्र उपलब्ध करा देगें। एमएलसी ने उप्र के परिश्रमी, ईमानदार, यशस्वी मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ एवं सिंचाई मंत्री को धन्यवाद दिया।

Previous articleसविता समाज को सपा से जोडऩे के लिए बैठक
Next article15 दिन से था विवाद और अंत हो गई भाजपा नेता की हत्या