अब गोरखपुर में पटरी से उतरी बाघ एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला

76

गोरखपुर। काठगोदाम से हावड़ा जा रही बाघ एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 13020) गोरखपुर के डोमिनगढ़ स्टेशन पर पटरी से उतर गई। इस कारण डोमिनगढ़ से जगतबेला के बीच डाउन लाइन बाधित हो गई है। जो ट्रेनें जहां हैं वहीं खड़ी हैं। दोपहर करीब एक बजे बाघ एक्सप्रेस डोमिनगढ़ स्टेशन पास कर रही थी। इसी बीच यार्ड में इंजन से पीछे वाले एसएलआर कोच के चार पहिए पटरी से उतर गए। अन्य बोगियां पटरी पर ही हैं। सभी यात्री सुरक्षित हैं। मौके पर रेल अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए है। कोच को पटरी पर लाने का प्रयास शुरू हो गया है।  कामाख्या एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15656) आधे घंटे से जगतबेला में खड़ी है।

Previous article26 घंटे बाद बहाल हुआ रेलवे ट्रैक, दो और लापरवाहों पर गिरी गाज
Next articleविवेक तिवारी की तेरहवीं पर पत्नी को मिला OSD का नियुक्ति पत्र