डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत में ही खोर में राशन कार्डो में अनियमितता एवं राशन वितरण में धांधली की शिकायत होने पर शनिवार को पूर्ति निरीक्षक डलमऊ कौमुदी पाल गांव पहुंच कर ग्रामीणों से पूछताछ की एवं शिकायतकर्ता के साथ-साथ राशन कार्ड धारकों के बयान दर्ज किए। जानकारी के अनुसार बता दें कि गांव निवासी सुरेंद्र कुमार ने जन सूचना अधिकार के तहत कोटे की दुकान से संबंधित छह बिंदुओं पर सूचना मांगी थी, जिस पर राशन कार्ड ओं में फर्जीवाड़ा प्रकाश में आया जिसकी शिकायत उसने जिलाधिकारी रायबरेली से लिखित रूप में की। शिकायत के आधार पर जांच करने पहुंची पूर्ति निरीक्षक ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। जांच के दौरान गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा। भारी संख्या में एकत्रित ग्रामीणों के द्वारा तनाव की स्थिति बन गई। मामला बिगड़ता हुआ देखकर शिकायतकर्ता ने सूचना पुलिस को दी मौके पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने किसी तरीके से मामले को शांत करवाया। जांच के दौरान गांव निवासिनी श्रीदेवी, रेखा, श्याम पति, सुशीला, सावित्री गुड्डन, रामा देवी, राजकली, गंगावती सहित 8 पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों ने बताया कि उनका राशन कार्ड बना हुआ है किंतु राशन नहीं मिलता है । राशन की दुकानों में अनियमितता का यह पहला मामला नहीं है इसके पूर्व भी कोटेदार एवं पूर्ति विभाग की मिलीभगत से तहसील क्षेत्र के कई दुकानों में अनियमितता उजागर हुई है ।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट