इस क्षेत्र में आवारा पशुओं की चांदी,कारण पशु आश्रय स्थल धन के आभाव में रुका

99

नसीराबाद रायबरेली
एक तरफ जहाँ प्रदेश के मुखिया मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानो की फसलो को नुकसान पहुचा रहे आवारा पशुओ से निजात दिलाने के लिए पशु आश्रय स्थल बनाकर पशुओ को पशु आश्रय स्थल रखने का आदेश दिया तो वही इसके विपरीत देखने को मिल रहा है कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनो पर पानी फेरने में जुटे अधिकारियो की लापरवाही की वजह से अंदाजा लगाया जा सकता है ।जिले में बन रहे अधिकतर पशु आश्रय स्थल अभी अधूरे पड़े है तो वही जो बन भी गए है वहा पशुओ को नही रखा गया।विकास खण्ड छतोह क्षेत्र के ग्राम सभा परैया नमकसार में बन रहे पशु आश्रय स्थल धन के आभाव में रुका पड़ा है ।तो आखिर आवारा घूम रहे पशुओ को कहा रखा जाय ।वही प्रधान व सचिव को पशु आश्रय स्थल बनाने का तो आदेश मिला की जल्द से जल्द पशु आश्रय स्थल का निर्माण कराकर पशुओ को पशु आश्रय स्थल में सुरक्षित रखा जाय पर ये नही बताया गया की पशु आश्रय स्थल किस मद से बनेगा मनरेगा के तहत बनेगा य चौदहवे वित्त य राज्य वित्त से ।इसी दुबिधा में प्रधान व सचिव परेसान है और अधिकारियो के कहने पर अपनी जेब से पैसा खर्च कर पशु आश्रय स्थल का तो निर्माण शुरू करा दिया पर जब ग्राम पंचायत निधि के चौदहवे वित्त से स्टीमेट बनाकर जिला पंचायत राज अधिकारी के पास पहुचे तो धन आवंटित करने से मना कर दिया ।तो खण्ड विकास अधिकारी ने दबाव डाल कर मनरेगा के तहत निर्माण कराने का आदेश दिया और 13 लाख 50 हजार का स्टीमेट बना पर अभी तक धन आवंटित नही हुआ जिससे पशु आश्रय स्थल का निर्माण बाधित है।और दूसरी तरफ किसान आवारा पशुओ से परेसान है की आखिर इससे कब निजात मिलेगी ।किसानो की फसलो को नुकसान पहुचा रहे आवारा पशुओ से आखिर कब निजात मिलेगी ।उधर प्रधान सीता देवी ने बताया कि अधिकारियो के आदेश पर पशु आश्रय स्थल का निर्माण शुरु ने बताया कि अधिकारियो के आदेश पर पशु आश्रय स्थल का निर्माण शुरू कराया गया पर अभी तक सिर्फ मजदूरी का भुगतान हुआ और सामग्री सहित अन्य का भुगतान नही हुआ है जिससे काम रुका है भुगतान होने पर जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा।
बी डी ओ छतोह ऋचा सिंह ने बताया की अभी तक धन नही आया है लिखा पढ़ी की गयी है राज्यवित्त से भुगतान के लिए कहा गया है पर राज्यवित्त की क़िस्त कम है इस वजह से भुगतान नही हो सका है उच्य अधिकारियो को लिखा गया दिशा निर्देश मिलते ही भुगतान किया जायेगा।

अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट

Previous articleऔर  जब ई ओ हुये सख्त, कई किलो पालीथीन जब्त कर दुकानदारों को दी चेतावनी
Next articleआम जनमानस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक ने लिया जायज़ा