कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सोमवार दोपहर गोरखपुर वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरने के बाद लड़ाकू विमान जगुआर कुशीनगर के हेतिमपुर इलाके में क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है वो पैराशूट की मदद से सुरक्षित नीचे उतर आया था। जैसे ही खेतों में ये विमान गिरा उसके बाद गांव वालों की भीड़ वहां पर एकत्रित हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंच गए हैं।
पायलट ने समझदारी का परिचय दिया और विमान आबादी वाले इलाके में क्रैश ना होकर खेतों में जा गिरा, जिससे आमजन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। क्रैश होने से ठीक पहले पायलट विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहा।
हादसे के बाद वायुसेना की ओर से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है, इस ऑपरेशन में दो हेलिकॉप्टरों को लगाया गया है। बताया जा रहा है कि ये विमान ट्रेनिंग के दौरान रुटीन उड़ान भर रहा था, लेकिन उड़ान भरने के 10-15 मिनट के अंदर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
दुर्घटनास्थल राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के करीब है। बीते साल गुजरात के कच्छ में भी लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश हुआ था। जून 2018 में हुए उस हादसे में पायलट संजय चौहान शहीद हो गए थे।