महराजगंज (रायबरेली)। डायरिया के प्रकोप से दहशत में जी रहे भटसरा गांव के लोगो को स्वास्थ विभाग ने बड़ी राहत पहुंचाते हुए चिकित्सकीय कैंप आयोजित किया ।
बताते चले की भटसरा गांव में पिछले पंद्रह दिनो से डायरिया का प्रकोप जोरो पर था जिसके चलते एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत भी हो गयी । मामले की जानकारी होने पर सीएचसी अधीक्षक राधाकृष्णा के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम ने गांव का निरिक्षण कर दवाओ का वितरण किया तथा गांव में एंटी लार्वा दवा का छिडकाव भी किया । अधीक्षक ने बताया की डायरिया पीड़ित परिवारो का चिकित्सकों की निगरानी में इलाज कराया जा रहा तथा रोकथाम के उद्देश्य से दवा का छिडकाव कराते हुए अन्य परिवारो को दवाए प्रदान की गयी है ।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट