महराजगंज रायबरेली।
प्रभारी निरीक्षक दो दिनी अवकाश पर क्या गए चोरो की बल्ले बल्ले हो गयी। अवकाश पर जाने से पहले चोरी हुई भैंस की रिपोर्ट लिखने व चोरो क़े घर दबिश देकर गिरफ्तारी किए जाने का आदेश उनके जाते ही हवा हो गया। वही खौफजदा भैंस चोर गिरोह क़े सरगना को साहब क़े अवकाश की खबर मिलने की सूचना मानो मुराद पूरी होने जैसी साबित हो गयी हो,इधर पुलिस ने रियायत बक्शी उधर सेटिंग गेटिंग कराने वाले दलालो की बांछें खिल गयी। अब देखना यह है की साहब की नेक नियत भारी पड़ती है या चोरो क़े हौसले।
मालूम हो कि कोतवाली क्षेत्र के रामगुलाम पुत्र शिवलाल निवासी शिवप्रसाद गंज मजरे पहरावां ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि उसकी दो भैंस शनिवार की रात चोरी हो गई है। कोतवाली पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए शनिवार की रात चोरी हुई भैंसें सोमवार की सुबह मऊ नहर के पास बरामद कर ली। भैंस ले जा रहे गंगापुर कुटी निवासी दो व्यक्तियों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि असर्फाबाद निवासी युवको ने अपनी भैंसें बताकर दो भैंस 27 हजार रुपए में बेची। जिस पर पुलिस ने भैंस खरीददारों को पूछताछ क़े लिए बैठा लिया, इस दौरान पूछताछ के नतीजे पर पुलिस लगातार दबिश देकर भैंस बेचने वाले गिरोह की तलाश कर रही है । किन्तु क्षेत्रीय दलालो की सक्रियता क़े चलते फिलहाल पुलिस गिरोह से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। क्षेत्रीय जनमानस में पूर्व में हुई चोरियों को भी इसी गिरोह से जुड़े होने की चर्चा जोरों पर है। अब देखना यह है कि कोतवाली पुलिस युवक को गिरफ्तार कर क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों का पर्दाफाश कर पाती है या नहीं।
अशोक यादव रिपोर्ट