लखनऊ। जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली लखनऊ में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फीता काटकर किया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने स्कूली बच्चों को व्यायाम और खेलकूद के बारे में बताते हुये कहा कि खेलकूद और व्यायाम हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। सभी को प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए। खेलकूद, व्यायाम और योगा करने से इंसान का शारीरिक और मानसिक विकास होता है, जिससे शरीर स्वस्थ और निरोग रहता है। विद्यालय में शुक्रवार को दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कुर्सी दौड़ जैसे खेल हुए। स्कूल की बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर अपना परचम लहराया। लंबी कूद में सीनियर वर्ग में विजयलक्ष्मी और जूनियर वर्ग में प्राची ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सकीना, अंजली वर्मा, सोनम और अंजू क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग 400 मीटर की दौड़ में कक्षा 11 के छात्र रमन वर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया। लंबी कूद में अंकित वर्मा प्रथम व प्रेम कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद में राहुल प्रथम, लवकुश वर्मा द्वितीय तथा अमन तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा, खेलकूद के शिक्षक रामकिशोर, अवध बिहारी, जेपी वर्मा, कल्लू राम वर्मा, आरसी वर्मा सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहेे।
रिपोर्ट : प्रमोद राही